बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar has been approached to play king suheldev in aswin varde film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (16:02 IST)

पृथ्वीराज के बाद पर्दे पर राजा सुहेल देव का किरदार निभा सकते हैं अक्षय कुमार

AkshayKumar
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। अक्षय कुमार की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार रहती है। वे एक फिल्म की शूटिंग खत्म करते हैं और दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देते हैं। ताजा खबरों की माने तो अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाने के बाद जल्द ही राजा सुहेल देव के किरदार में दिखेंगे।

 
राजा सुहेल देव भारतीय इतिहास के पराक्रमी राजाओं में से एक रहे हैं, जिन्हें समय के साथ भुला दिया गया। राजा सुहेल देव के ऊपर लेखक अमीश त्रिपाठी ने एक किताब लिखी है, जिस पर एक फिल्म बनने वाली है। 
 
खबरों के अनुसार अमीश त्रिपाठी की इस किताब के राइट अश्विन वर्दे ने खरीदे हैं। वो अक्षय कुमार के काफी अच्छे दोस्त हैं, जिस कारण अश्विन ने सबसे पहले अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है ‍कि अक्षय और अश्विन ने हाल में ही एक क्लोज डोर मीटिंग की है, जहां उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की है।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर शूट करने की प्लानिंग हो रही है। फिल्म में शानदार स्टंट्स होंगे,जिसके लिए इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स को साइन किया जाएगा। फिल्म को भारत के अलग-अलग हिस्सों में शूट किया जाएगा।
 
अक्षय कुमार और अश्विन 'बॉस' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे बेल बॉटम, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, राम सेतु और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।