आर्यन खान ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर, 'स्टारडम' से काटा अपने पिता शाहरुख खान का पत्ता!
Aryan Khan Web Series Stardom: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही इंडस्ट्री में कदम करने जा रहे हैं। आर्यन अपने पापा की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि पर्दे के पीछे स्क्रिप्ट राइटिंग और निर्देशन करेंगे। आर्यन खान जल्दही वेब सीरीज 'स्टारडम' लेकर आ रहे हैं। आर्यन ने इस सीरीज की स्क्रिप्ट भी लिखी है।
आर्यन खान की इस सीरीज की शूटिंग अंतिम चरण में चल रही है। अभी यह सीरीज पूरी भी नहीं हुई है और आर्यन को ओटीटी प्लेफॉर्म्स से ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं। खबरों के अनुसार एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आर्यन को 120 करोड़ रुपए की डील दी है। लेकिन आर्यन खान ने इसे ठुकरा दिया है।
वहीं यह भी खबरें आ रही है कि 'स्टारडम' में शाहरुख खान का भी कैमियो होना था लेकिन आर्यन ने अपने पिता का कैमियो भी हटा दिया है। आर्यन नहीं चाहते कि अपना पहला काम अपने पिता के नाम पर बेचें। कई रिपोर्ट्स के अनुसार सुहाना खान भी 'स्टारडम' में गेस्ट रोल में नजर आएंगी।
आर्यन खान के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'स्टारडम' फिल्म इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर सेट होगी। यह 6 एपिसोड की वेब सीरीज है। सीरीज की स्टारकास्ट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।