गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. armaan malik become father 5th time second wife kritika malik pregnant
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (12:24 IST)

पांचवीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक, डिलीवरी के कुछ महीनों बाद दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं कृतिका

पांचवीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक, डिलीवरी के कुछ महीनों बाद दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं कृतिका | armaan malik become father 5th time second wife kritika malik pregnant
armaan malik become father 5th time: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के घर हाल ही में तीन बच्चों का आगमन हुआ है। बीते दिनों अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके कुछ कुछ बाद यूट्यूबर की पहली पत्नी भी जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। 4 बच्चों के पिता बनने के बाद अरमान मलिक अब पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं।
 
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका डिलिवरी के कुछ महीनों बाद फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं। कृतिका ने अपने ब्लॉग में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। कृतिका ने महज 5 महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। कृतिका की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल बेहद खुश हैं। 
 
ब्लॉग में अरमान, कृतिका और पायल तीनों खुश नजर आ रहे हैं। कृतिका अपनी प्रेग्नेंसी की गुड़न्यूज सबसे पहले अरमान को देती है फिर अपने पूरे परिवार को बताती है। कृतिका के इतनी जल्दी दूसरी बार मां बनने पर कई लोग हैरानी जता रहे हैं। 
 
बता दें कि अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल से शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में अपनी पत्नी की दोस्त कृतिका से दूसरी शादी कर ली थी। पायल और कृतिका काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।  
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पूजा भट्ट ने तोड़ी पिता संग वायरल लिप किस फोटो पर चुप्पी, बोलीं- यह एक क्षण था...