• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja bhatt opens up on kissing photo with father mahesh bhatt
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (13:07 IST)

पूजा भट्ट ने तोड़ी पिता संग वायरल लिप किस फोटो पर चुप्पी, बोलीं- यह एक क्षण था...

Pooja Bhatt Mahesh Bhatt Viral Kissing Photo
pooja bhatt on kissing with father: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने बेबाक बयान और एटीट्यूड को लेकर जानी जाती हैं। पूजा भट्ट हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आई थीं। इस शो में पूजा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बात की थी। वहीं अब पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट संग वायरल किसिंग फोटो पर चुप्पी तोड़ी है। 
 
90 के दशक में एक मैगजीन के कवर पेज पर पूजा अपने पिता संग लिपलॉक करती दिखी थीं। इसके बाद जमकर विवाद मचा था। पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कन्नन के टॉक शो में इस विवादित किसिंग फोटो पर बात की। पूजा से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा करने का पछतावा है? 
 
पूजा ने कहा कि यह एक ऐसा मोमेंट था, जिसे लोग जिस तरह से चाहते थे, उस तरह से उसकी व्याख्या की। क्योंकि मैं इसे बहुत सिंपल देखती हूं और मुझे लगता है कि ये वह है जो दुर्भाग्य से होता है, एक फ्रोजेन मोमेंट को किसी भी तरह से प्रस्तुत किया जा सकता है। 
 
पूजा भट्ट ने कहा, मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था कि जब आपके पास बेटियां हों, जब आपके बच्चे छोटे हों, वे कितनी बार कहते हैं, 'मम्मी-पापा मुझे एक किस दो।' और वे इसी तरह बने रहते हैं। मैं अब भी इस उम्र में भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं, मेरे पापा के लिए। वो जिंदगी भर वही रहेंगे मेरे लिए।
 
एक्ट्रेस ने कहा, यह एक ऐसा क्षण था, जो बिल्कुल मासूम था, जिसे कैद कर लिया गया और उसका अर्थ जो है, जिसे पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिसे देखना है वो देखेंगे और मैं इस चीज को डिफेंड करने के लिए नहीं बैठी। अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। 
 
बता दें कि एक फिल्मी पत्रिका के लिए पूजा और महेश भट्ट ने फोटोशूट करवाया था। पूजा और महेश लिप्स पर किस करते दिखाई ‍दिए। इसके साथ ही मेहश भट्ट का कोट भी था, 'यदि पूजा मेरी बेटी न होती तो मैं उससे शादी कर लेगा।' इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। 
 
पूजा, महेश भट्ट की पहली पत्नी की बेटी हैं। उनका एक भाई राहुल भट्ट भी है। बाद में महेश ने सोनी राजदान से शादी की। सोनी और महेश की दो बेटियां आलिया और शाहीन भट्ट है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बंबई मेरी जान' का ओरिजनल साउंडट्रैक हुआ रिलीज, जैज से लेकर कोंकणी मसाला म्यूजिक तक सब कुछ किया गया शामिल