• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupamaa new leap shivam khajuria alisha parveen new lead show promo out
Last Modified: शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (10:31 IST)

अनुपमा में आ रहा जेनरेशन लीप, अब यह एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

Star Plus Shows
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' ने जबरदस्त सफलता हासिल की है और दर्शकों से उसका लगातार प्रशंसा और सराहना हासिल करना जारी है। यह कहने बनता है कि अनुपमा का किरदार दर्शकों के दिल जीत रहा है और उसकी मजेदार कहानी टीआरपी चार्ट पर राज कर रही है। 
 
अनुपमा और अनुज के जीवन में आने वाले नए मोड़ और ड्रामे के साथ, यह शो दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखता है। हर नए एपिसोड के साथ दर्शकों को कुछ रोमांचक और दिलचस्प देखने को मिलता है। स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' को दर्शकों से काफी तारीफें और सराहना मिली है। 
 
अब दर्शकों के लिए एक और सरप्राइज है क्योंकि शो 'अनुपमा' में टाइम जंप होने जा रहा है। शो की लीड एक्ट्रेस अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली के साथ दो नए कलाकार भी शो से जुड़ेंगे। इस तरह से शो में अलीशा परवीन आध्या की भूमिका निभाएंगी और शिवम खजूरिया आध्या के प्यार की भूमिका निभाएंगे।
 
क्रिएटर्स ने हाल ही में शो का एक दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा का नया सफर दिखाया गया है। इस प्रोमो में, उसका एक नया लुक है और वो अपना बिजनेस, अनु की रसोई, चला रही है। अनुपमा अपने परिवार के बारे में सोचती है और अपनी बेटी आध्या से मिलना चाहती है। इस बीच, आध्या एक टूर गाइड बन गई है। यह तब होता है जब आध्या पहली बार एक मंदिर में प्रेम से मिलती है, और वह उसे देखते ही दीवाना हो जाता है।
 
आध्या रिश्तों में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सोच रही है और अपनी माँ की ज़िंदगी से खुद को बहुत दूर महसूस कर रही है। अब क्या यह नया शक्स माँ और बेटी के रिश्ते को सुधारने में मदद करेगा? क्या माँ अपनी बेटी को पा सकेगी? 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन कभी कोलकाता में करते थे सुपरवाइजर की नौकरी, मिलती थी इतनी तनख्वाह