गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anupamaa Fame Rupali Gangulys Mother in Law Dies actress shares post
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (11:35 IST)

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की सास का निधन

Anupamaa Fame Rupali Gangulys Mother in Law Dies actress shares post - Anupamaa Fame Rupali Gangulys Mother in Law Dies actress shares post
Rupali Ganguly's mother-in-law dies : टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्ट्रेस की सास सुदर्शन वर्मा का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ उसकी दादी के बॉन्ड के बारे में बताया है। 
 
रुपाली गांगुली ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि पोते रुद्रांश के साथ दादी की बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी और इस बार उनके बिना पहला जन्मदिन मना। इस वीडियो में रुपाली गांगुली की सास नजर आ रही हैं, जिसमें वो अपने पोते रुद्रांश को आशीर्वाद दे रही हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

वीडियो में एक झलक तब की है, जब वो आखिरी वक्त में बिस्तर पर लेटी हुई हैं, लेकिन चेहरे पर शिकन तक नहीं है। वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा, रुद्रांश का पहला जन्मदिन उस एक व्यक्ति के बिना जो शायद उसे उसके माता-पिता से भी ज्यादा प्यार करता था। 
 
उन्होंने लिखा, हमेशा दादी का लाडला कृष्णा... श्रीमती सुदर्शन वर्मा...आपकी कमी हमेशा महसूस होगी... माता-पिता और दादा-दादी को संजो कर रखें...शुद्ध बिना शर्त शुद्ध आशीर्वाद। 
 
बता दें कि रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा बिजनेसमैन हैं। दोनों ने 6 फरवरी 2013 को शादी की थी। उनका एक बेटा रुद्रांश है, जिसका जन्म 25 अगस्त 2013 को हुआ था। 
ये भी पढ़ें
Yudhra से सामने आया सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन का इंटेंस लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म