शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Excel Entertainment announces the release date of Yudhra with new posters
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (12:26 IST)

Yudhra से सामने आया सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन का इंटेंस लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Excel Entertainment announces the release date of Yudhra with new posters - Excel Entertainment announces the release date of Yudhra with new posters
Yudhra Release Date: एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी एक्शन थ्रिलर 'युध्रा' अपनी घोषणा से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर शेयर करके हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 
 
पोस्टर्स में सिद्धांत और मालविका इंटेस लुक में नजर आने रहे हैं। नए पोस्टर्स ने फैंस को उत्साहित कर दिया है और वे यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि फिल्म कैसी होगी।
 
सोलो पोस्टर में सिद्धांत को एक नई एक्शन फिल्म में खून से लथपथ और एनर्जी और डिटरमिनेशन से भरपूर दिखाया गया है। उनके इंटेंस लुक से पता चलता है कि 'युध्रा' में बहुत सारा जबरदस्त एक्शन होने वाला है। 
 
दूसरे पोस्टर में सिद्धांत और मालविका मोहनन को एक साथ दिखाया गया है, दोनों ही इंटेंस और एक्शन के लिए तैयार दिख रहे हैं। उनकी दमदार केमिस्ट्री फैंस को और ज्यादा देखने के लिए उत्सुक कर रही है।
 

मॉम जैसी फिल्म बनाने वाले रवि उदयवार द्वारा डायरेक्टेड 'युध्रा' सिद्धांत के लिए एक बड़ा पल है, क्योंकि इसमें वह एक नई तरह की भूमिका निभा रहे हैं।एक्टर ने अपनी एक्शन से भरपूर भूमिका के लिए MMA, किकबॉक्सिंग और जिउ-जित्सु की कड़ी ट्रेनिंग ली है। उनकी मेहनत पोस्टर्स में साफ दिखाई दे रही है, जो एक मजबूत एक्शन हीरो के रूप में उनके ट्रांफोर्मेशन पर रोशनी डालता है। 
 
यह फिल्म मालविका की हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म भी है। फैंस सिद्धांत को अब तक की उनकी सबसे स्टाइलिश और एनर्जेटिक अवतार में देखने के लिए उत्सुक हैं, कहना होगा की 'युध्रा' में उनकी परफॉर्मेंस एक बड़ी छाप छोड़ने वाली है। 
 
एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूसर, 'युध्रा' में मालविका मोहनन भी हैं, जिनकी भूमिका पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। रवि उदयवार द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 20 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही स्त्री 2, राजकुमार राव बोले- मैं खुद स्त्री का बहुत बड़ा फैन...