सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amy Jackson and Ed Westwick tie knot in Italy actress shares Photos From Fairytale Wedding
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (10:46 IST)

एमी जैक्सन ने इटली में रचाई बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक संग शादी, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

Amy Jackson Ed Westwick wedding
Amy Jackson Ed Westwick wedding : बॉलीवुड एक्टर एमी जैक्सन ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक संग शादी रचा ली है। एमी ने ब्रिटिश एक्टर और म्यूजिशियन एड वेस्टविक संग इटली में 23 अगस्त को शादी की। एक्ट्रेस हाल ही में अपने बेटे हाल ही वह बेटे एंड्र‍ियास और ससुरालवालों के साथ इटली रवाना हुई थीं। 
 
एमी और एड की शादी की रस्मों की शुरुआत इटली में एक यॉट पार्टी से शुरू हुई, जिसमें करीबी दोस्त शामिल हुए थे। एमी जैक्सन ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ कपल ने लिखा, 'जर्नी बस शुरू ही हुई है।'
 
तस्वीरों में एमी जैक्सन व्हाइट कलर के खूबसूरत वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन वाली कस्टम गाउन के साथ लेसी वील में एमी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एड वेस्टविक व्हाइट और ब्लैक कलर का टक्सिडो पहने दिख रहे हैं। 
 
बता दें कि एमी जैक्सन और एड वेस्टविक पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने जनवरी 2024 में सगाई की थी। इससे पहले एमी जैक्सन बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ को डेट कर रही थीं, दोनों की सगाई भी हो चुकी थीं। हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया। एमी और जॉर्ज का एक बेटा भी है। 
ये भी पढ़ें
क्या 59 साल के आमिर खान रचाएंगे तीसरी बार शादी? एक्टर ने दिया जवाब