गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ankita Lokhande, Manikarnika : The Queen of Jhansi, Pakiza
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (13:59 IST)

मिलिए अंकिता लोखंडे के नए दोस्त पाकीजा से

मिलिए अंकिता लोखंडे के नए दोस्त पाकीजा से - Ankita Lokhande, Manikarnika : The Queen of Jhansi, Pakiza
आजकल टीवी एक्टर्स बॉलीवुड में अपना हाथ आजमा रहे हैं, जहां कुछ एक्टर्स को निराशा हाथ लगती है, वहीं कुछ की सफलता देखते ही बनती है। मौनी रॉय और सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। 
 
अपने काम के लिए उत्साहित अंकिता ने पिछले दिनों ही फिल्म के सेट की पहली तस्वीर शेयर की है। इसमें अंकिता एक घोड़े के साथ हैं। इसके साथ ही अंकिता ने कैप्शन लिखा है- 'प्रोग्रेस हमेशा वहीं से शुरू होती है, जहां से आपका कम्फर्ट जोन खत्म होता है। मिलिए मेरे दोस्त पाकीजा से।' 
 
फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' निर्देशक कृश द्वारा डायरेक्ट की जा रही है जिसमें कंगना रणौत मुख्य किरदार 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई' के रूप में नजर आएंगी। इसके साथ ही अंकिता का रोल इसमें रानी लक्ष्मीबाई की करीबी दोस्त झलकारी बाई का होगा। इनके अलावा फिल्म में सोनू सूद, सुरेश ओबेरॉय, अर्जुन बाजवा भी होंगे। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ युद्ध पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग मई 2017 में शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ के बाद अभिषेक संभालेंगे 'कांटे 2' का मोर्चा