गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaante 2, Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, Sanjay Datt, Sanjay Gupta
Written By

अमिताभ के बाद अभिषेक संभालेंगे 'कांटे 2' का मोर्चा

जॉन भी होंगे इस क्राइम थ्रिलर के सीक्वल में

अमिताभ के बाद अभिषेक संभालेंगे 'कांटे 2' का मोर्चा - Kaante 2, Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, Sanjay Datt, Sanjay Gupta
निर्देशक संजय गुप्ता अपनी नई फिल्म 'कांटे 2' के साथ आने वाले हैं। 2002 में आई शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म 'कांटे' का सीक्वल बनने की तैयारी हो रही है। इसमें संजय अपनी स्क्रिप्ट के साथ तैयार हैं और फिल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को लेने की बात चल रही है। 
 
'कांटे' में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, लकी अली और कुमार गौरव मुख्य भूमिकाओं में थे जो एक अमेरिकन बैंक लूटने की तैयारी करते हैं और लूट वाले दिन उनका अंत हो जाता है। पहले भाग में लगग सभी मर जाते हैं इसलिए नए भाग में नए कलाकार नई भुमिका और नई कहानी के साथ पेश किए जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने बताए अपनी दो फिल्मों के नाम जिनका सीक्वल बनना चाहिए