गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salmaan Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai
Written By

टाइगर जिंदा है में यह होगा धमाकेदार

टाइगर जिंदा है में यह होगा धमाकेदार - Salmaan Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai
लोकेशंस से लेकर स्टंट्स तक सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' हर पहलू पर अपना नया देने की कोशिश कर रही है और इसमें सब कुछ बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सलमान और कैटरीना की फिल्म में केमिस्ट्री से लेकर पॉवर पैक एक्शन सीन तक फिल्म के बारे में सब कुछ अलग होने की उम्मीद है। यहां तक ​​कि फिल्म का म्यूजिक भी इस बार बहुत अलग होगा। 
 
पिछली फिल्म 'एक था टाइगर' में सलमान के बैकग्राउंड के लिए दिया हुआ म्यूजिक इस बार बदला हुआ होगा जिसे कम्पोज किया है संगीतकार जूलियस पैकियम ने। इस बारे में जूलियस ने कहा कि सब बहुत जल्दी पुराना हो जाता है और तेज गति से सब कुछ बदल जाता है। एक नई जनरेशन तैयार है इसलिए आपको उन्हें और ज्यादा देना होगा। इसी वजह से 'टाइगर जिंदा है' की थीम एकदम नए साउंड और फील के साथ होगी। 
 
मेलोडी के बारे में बात करते हुए पैकेम ने कहा कि मेलोडी के दो हिस्से हैं और वो सीन के हिसाब से उपयोग किए जाएंगे। इन्हें अलग इंस्ट्रुमेंट्स के साथ कम्पोज किया गया है, जैसे टेंस सीन के वक्त का म्यूजिक सेलोस से बना है जिसकी वजह से एक गुस्सैल और धमाकेदार म्यूजिक पैदा हो रहा है। इसके अलावा अगर कोई शांत सीन है तो उसमें सिर्फ सेक्सोफोन का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मेलोडी वही होगी। 
 
'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग अलग-अलग इंटरनेशनल लोकेशंस पर हुई है, साथ ही इसका रोमांचक म्यूजिक भी अपने आप में नया होगा। तो दर्शकों को इसे देखने का इंतजार लाजिमी है। 
ये भी पढ़ें
मंदाना करीमी की एक और हॉट पिक्चर फिर हुई वायरल