कंगना रनौत घायल, सिर पर आए 15 टांके...
मुंबई। अदाकारा कंगना रनौत हैदराबाद में ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के सेट पर घायल हो गईं। डॉक्टरों ने उन्हें पांच दिन तक आराम करने का कहा है। कंगना अपने सह-कलाकार निहार पांड्या के साथ फिल्माए जा रहे तलवारबाजी के एक दृश्य के दौरान घायल हो गईं।
तलवार दुर्घटनावश उनके सिर में लग गई जिससे उन्हें एक गहरा घाव हो गया। अदाकारा को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर में 15 टांके लगे। डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक उन्हें पूरी तरह आराम करने की हिदायत दी है।
कंगना ने एक बयान में कहा, 'चेहरे पर युद्ध के घाव से मुझे काफी मजा आ रहा है हालांकि मैं इस बात से शर्मिंदा हूं कि मुझे मजा क्यों आ रहा है। मेरी टीम के कई सदस्य मुझे कह रहे हैं कि यह पेशवा टीके की तरह है जो मणिकर्णिका अपने माथे पर लगाया करती थीं।'
उन्होंने कहा, 'यह थोड़ा नाटकीय था लेकिन मैं काफी उत्साहित थी कि मेरा चेहरा पूरा खून से भरा था और मुझे रानी के जीवन की वास्तविक एवं प्रामाणिक झलक मिली।'
हॉलीवुड स्टंट निर्देशक निक पॉवेल अभिनेत्री को तलवारबाजी के गुर सिखा रहे हैं। साथ ही वह घुड़सवारी भी सीख रही हैं। निर्देशक कृष की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नजर आएंगी। (भाषा)