सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vikas Khanna Negative Role
Written By

मुश्किल है ऐसे रोल करना जिसमें लोग सच में नफरत करें - विकास वर्मा

मुश्किल है ऐसे रोल करना जिसमें लोग सच में नफरत करें - विकास वर्मा - Vikas Khanna Negative Role
फिल्म शानदार और यारियां में नेगेटिव किरदार निभाने के बाद अब श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम में काम करने वाले विकास वर्मा, इन दिनों अपने काम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म मॉम में भी उन्होंने नेगेटिव रोल ही निभाया है जिसके बारे में वे कहते है कि ऐसा नहीं है कि मुझे नेगेटिव रोल करने मे मजा आता है, पर मुझे हमेशा चैलेंजिंग और हटके रोल करना पसंद हैं। और यह करना बेहद मुश्किल होता है कि लोग तुमसे सच में नफरत करें। पर उस चुनौतीपूर्ण काम को करने के बाद की संतुष्टी बयां नहीं कर सकते।
 
विकास को ऊचांई से बहुत डर लगता है और यारियां में उन्हें पहाड़ों पर सीन करने में काफी परेशानी हुई थी। पर उस काम को भी उन्होंने चुनौती के रूप में लिया और किरदार को लेकर बखूबी निभाया।  
  
रवि उद्यावर की फिल्म मॉम में चार्ल्स की भुमिका निभाने वाले विकास ने फिल्म शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि रवि सर के साथ करएन में एक बार भी नहीं लगा की वे पहली बार कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। उनके हर काम करने का तरीका बहुत अलग है। विकास ने बताया कि किस तरह उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें फोन लगाकर कहा कि चार्ल्स तुमने उस छोटी लड़की के साथ ऐसा क्यों किया? हमें नफरत है तुमसे! इसके बाद मुझे लगा कि इसका मतलब मैंने अच्छा काम किया है।
  
विकास ने यह भी बताया कि उनकी तीनों फिल्में उनके दिल के बहुत करीब है। यारियां में हम सबका साथ बहुत था। शानदार की बात इसलिए अलग है क्योंकि इसमें मुझे शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज सर, संजय सर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला था। और अब फिल्म मॉम में श्रीदेवी मैम के साथ करना कोई सपना सच होने के बराबर है। 
 
विकास वर्मा की एक्टिंग के अलावा उनकी वेल मेंटेन बॉडी भी पसंद की जा रही है। इसके लिए उन्होंने बहुत ही आसान टिप्स भी दिए हैं कि जल्दी सो जाओ, जल्दी जागो, रोजाना एक्सरसाइज करो और हेल्दी खाना खाओ। विकास की अगली आने वाली  फिल्म है -  यारों की बारात।    
ये भी पढ़ें
'अ जेंटलमेन' का 'बात बन जाए' बना बीच सॉन्ग