बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday is very excited about the film gehraiyaan
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (17:58 IST)

'गहराइयां' के टीजर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हुईं अनन्या पांडे, इस दिन‍ रिलीज होगी फिल्म

ananya panday
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की स्टार अभिनेत्री अनन्या पांडे जल्द ही निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम किरदार में हंहै। 

 
अनन्या इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रही हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
 
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, फिल्म गहराइयां और इसके टीजर के प्रति लोगों के प्यार से खुशी महसूस कर रही हूं।
 
इस फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया था और लोगों ने इसे जमकर सराहा है। निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' अगले साल 25 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। यह दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
फिल्म 'गहराइयां' आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता धैर्य कारवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही इसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर बोलीं- तैमूर को पिता सैफ अली खान ने बिगाड़ा