शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aanand l rai says i am proud of my film zero
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (16:51 IST)

शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' पर गर्व महसूस करते हैं आनंद एल राय

Shahrukh Khan
निर्देशक आनंद एल राय ने शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को लेकर साल 2018 में फिल्म 'जीरो' बनाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही शाहरुख और अनुष्का ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है।

 
वहीं हाल ही में आनंद एल राय ने फिल्म 'जीरो' के बारे में कहा, मुझे लगा था कि 'जीरो' अच्छे से टेकऑफ करेगी लेकिन उसकी लैंडिंग गड़बड़ हो गई। मैं लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद इसकी क्रैश लैंडिंग हुई। लेकिन मुझे अपनी फिल्म पर गर्व है क्योंकि मैंने उस फिल्म से काफी कुछ सीखा है।
 
बता दें कि आनंद एल राय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के मुख्य किरदारों वाली यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुईं कंगना रनौट, 'खालिस्तानी आतंकवादी' वाले बयान पर मिला था समन