मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani reached sidharth malhotra house at midnight video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (16:44 IST)

आधी रात को चोरी छिपे सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने पहुंचीं कियारा आडवाणी, कैमरा देख छिपाया चेहरा

आधी रात को चोरी छिपे सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने पहुंचीं कियारा आडवाणी, कैमरा देख छिपाया चेहरा - kiara advani reached sidharth malhotra house at midnight video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भले ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन यह कपल अक्सर साथ में स्पॉट होता रहता है। हाथ ही में कियारा आडवाणी अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने आधी रात को  चोरी-छिपे उनके घर पहुंचीं।

 
लेकिन जैसे ही कैमरे की लाइट कियारा पर पड़ी वह अपना मुंह छिपाती नजर आईं। कियारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में कियारा मिनी स्कर्ट पहने कार में बैठी नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने चुनरी ओढ़ रखी हैं। जैसे ही कैमरे उनकी तरफ मुडते हैं वह मुंह छिपा लेती हैं। हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी कियारा कैमरे की नजरों से नहीं बच पाती हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पहुंच जाती हैं।
 
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' में साथ नजर आए थे। फिल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के रोल में थे और कियार ने उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। 
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' पर गर्व महसूस करते हैं आनंद एल राय