मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt wrote a touching note on the completion of 3 years of kgf chapter 1
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (13:42 IST)

'केजीएफ चैप्टर 1' को रिलीज हुए 3 साल पूरे, संजय दत्त ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट

'केजीएफ चैप्टर 1' को रिलीज हुए 3 साल पूरे, संजय दत्त ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट - sanjay dutt wrote a touching note on the completion of 3 years of kgf chapter 1
साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' को रिलीज हुए हाल ही में 3 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था। फिल्म में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सहित भारतभर में कई रिकॉर्ड कायम किए थे। इस फिल्म में यश सहित श्रीनिधि शेट्टी, अर्चना जॉइस जैसे कई कलाकारों ने काम किया था।

 
वहीं फैंस अब 'केजीएफ चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में यश के साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त अधीरा के किरदार में दिखेंगे।
 
संजय दत्त ने हाल ही में अपने अगले बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट केजीएफ चैप्टर 2 के लिए डबिंग पूरी कर की है, उन्होंने केजीएफ की रिलीज के 3 साल पूरे होने पर एक खूबसूरत नोट साझा किया है।
 
उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, हम अभी भी अपने चारों ओर सीटी और चीख-पुकार सुनते हैं। हम उन सभी प्रशंसकों के ऋणी हैं जिन्होंने इस फिल्म को अपना मान लिया है। यह जुनून हमें नया उत्साह देता है और 14 अप्रैल 2022 को आप सभी को केजीएफ चैप्टर 2 पेश करने के हमारे अभियान को बढ़ावा देता है। #3yearsofKGF
 
फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने भी केजीएफ चैप्टर 1 को 3 साल पूरे होने पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, आप सभी ने केजीएफ चैप्टर 1 को स्क्रीन पर ऐसे जीता है जैसे यह आपका हो। इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। और और इंतजार नहीं किया जा सकता। केजीएफ चैप्टर 2 को 14 अप्रैल 2022 को देखे। केजीएफ के 3 साल।
 
बता दें कि केजीएफ 2 का निर्माण विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट, हम्बेल फिल्म्स और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सरकारी गवाह बनेंगी नोरा फतेही