मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol film Gadar 2 controversy shooting location owner gave 56 lakhs rupees bill to makers
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (12:28 IST)

शूटिंग के दौरान की विवादों में फंसी सनी देओल की 'गदर 2', धोखाधड़ी का लगा आरोप

शूटिंग के दौरान की विवादों में फंसी सनी देओल की 'गदर 2', धोखाधड़ी का लगा आरोप - sunny deol film Gadar 2 controversy shooting location owner gave 56 lakhs rupees bill to makers
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म ‘गदर 2 की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में चल रही है। लेकिन शूटिंग के दौरान की यह फिल्म विवादों में फंस गई है।

 
दरअसल, पालमपुर के पास स्थित भलेड गांव में फिल्म के कुछ जरूरी सीन फिल्माए जा रहे थे। मेकर्स ने शूटिंग के लिए जो प्रॉपर्टी किराए पर ली थी, उसके मालिक ने मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रॉपर्टी मालिक ने मेकर्स को लाखों का बिल भी थमा दिया है।
 
मकान मालिक का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स से जो उनकी बात हुई थी, उसके अनुसार 3 कमरे और 1 हॉल में ही शूटिंग की जानी थी, जिसका किराया 11 हजार रुपए तय किया गया था। लेकिन शूटिंग के दौरान उनके पूरे घर और दो कनाल जमीन के साथ-साथ उनके बड़े भाई का घर भी इस्तेमाल किया गया।
 
इसके बाद मकान के मालिक ने सारा बजट बनाकर उनके नुकसान सहित मेकर्स को 56 लाख का बिल थमाया, जिसे लेकर विवाद हो गया है। घर के लोगों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और जो मेकर्स ने उनके साथ कमिटमेंट किए थे उसे पूरा नहीं किया गया।
प्रॉपर्टी के मालिक का कहना है कि वह मेकर्स से ली गई रकम उन्हें लौटाना चाहते हैं और उनसे गुजारिश करना चाहते हैं कि अब फिल्म की शूटिंग उनके घर में ना की जाए। उनका कहना है कि उनके घर का शूट फिल्म में इस्तेमाल ना किया जाए।
 
बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। जी स्टूडियो और अनिल शर्मा प्रोडक्शन्स मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
विटामिन युक्त ग़ज़ल ग़ालिब के अंदाज़ में : कोई यहां नहाए क्यों