200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सरकारी गवाह बनेंगी नोरा फतेही
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम भी इस केस से जुड़ा हुआ है। सुकेश ने जैकलीन को लाखों के गिफ्ट देने की बात कही थी। सुकेश के नोरा फतेही को भी एक महंगी कार गिफ्ट की थी।
इस मामले में ईडी ने जैकलीन और नोरा से पूछताछ की थी। ईडी की पूछताछ में नोरा फतेही ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था। अब इस मामले में एक और खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस केस में नोरा फतेही सरकारी गवाह बनने जा रही हैं।
नोरा फतेही अब ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनेंगी। वे अभियोजन पक्ष की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह के तौर पर पेश होंगी। ईडी की चार्जशीज में 178 लोगों को गवाह बनाया गया है जिसमें 45 नंबर पर नोरा का नाम है। ईडी ने अभी तक जैकलीन को गवाह नहीं बनाया है। बताया जा रहा है कि वह अभी संदेह के घेरे में हैं।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेर पर शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपए ठगने का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद एक के बाद एक नई बातें सामने आ रही हैं।