शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pallavi joshis motion poster from film the kashmir files is out
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (13:17 IST)

'द कश्मीर फाइल्स' से रिलीज हुआ पल्लवी जोशी का मोशन पोस्टर, निभा रहीं यह भूमिका

The Kashmir Files
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म से इन दिनों कलाकारों के पोस्टर रिलीज हो रहे हैं। अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे अनुभवी और वेटरन अभिनेताओं का लुभावना मोशन पोस्टर लॉन्च करने के बाद निर्माताओं ने एक्टर-सिंगर पल्लवी जोशी का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।

 
पल्लवी जोशी फिल्म में प्रोफेसर राधिका मेनन की भूमिका निभा रहीं, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक में प्रोफेसर हैं। पल्लवी का कैरेक्टर उनके छात्रों को आज़ाद कश्मीर के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करता है और उनके बहुत गहन पॉलिटिकल कनेक्शन हैं। दर्शन कुमार द्वारा अभिनीत कृष्ण पंडित, आज़ाद नरेटिव के लिए उनकी ट्रॉफी है और वह उन्हें ढालने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ रणनीति का उपयोग करती हैं।
 
मोशन पोस्टर में पल्लवी के किरदार को यह कहते सुना जा सकता है, 'कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा है और यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। अगर इंडिया ब्रिटेन से अपनी इंडिपेंडेंस के लिए लड़ सकता है तो कश्मीर क्यों नहीं?'
 
अपने टाइटल पर खरा उतरते हुए, 'द कश्मीर फाइल्स' एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है।
 
अपनी पिछली समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'द ताशकेंट फाइल्स' के लिए प्रशंसा बटोरने के बाद ज़ी स्टूडियोज़ और लेखक-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक अन्य हार्ड-हीटिंग फिल्म पेश करने के लिए फिर से सहयोग किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' 26 जनवरी, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, इस ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर जैसे अभिनेताओं की तारकीय भूमिका है।
ये भी पढ़ें
'केजीएफ चैप्टर 1' को रिलीज हुए 3 साल पूरे, संजय दत्त ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट