मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumars rowdy rathore gets a sequel kv vijayendra prasad is working on the script
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (15:39 IST)

अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' के सीक्वल पर शुरू हुआ काम, यह मशहूर राइटर लिख रहा स्क्रिप्ट

अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' के सीक्वल पर शुरू हुआ काम, यह मशहूर राइटर लिख रहा स्क्रिप्ट - akshay kumars rowdy rathore gets a sequel kv vijayendra prasad is working on the script
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है। बाहुबली के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कंफर्म किया है कि वह इस फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। वह संजय लीला भंसाली के कहने पर राउडी राठौर के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
 
 
खबरों के अनुसार केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि मैं अभी राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ट लिख रहा हूं। क्योंकि भंसाली साहब ने सीक्वल लिखने के लिए मुझसे संपर्क किया था। मैं जल्द ही इसे पूरा कर लूंगा। 
 
बता दें कि राउठी राठौर तेलुगु फिल्म विक्रमार्कुडु की रीमेक है, जिसकी स्क्रिप्ट को भी के वी विजयेंद्र ने ही लिखा था। सीक्वल में अक्षय और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी एक बार फिर नजर आएंगी। हालांकि यह एक नई कहानी होगी। फिल्म के 2022 के अंत तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। 
 
साल 2012 में आई फिल्म राउडी राठौर में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी दिखी थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था। यह एक्शन- कॉमेडी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। 
 
ये भी पढ़ें
रोमांटिक कॉमेडी 'जब खुली किताब' में नजर आएगी पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी