• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor says saif ali khan spoiled taimur so much
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (10:52 IST)

करीना कपूर बोलीं- तैमूर को पिता सैफ अली खान ने बिगाड़ा

करीना कपूर बोलीं- तैमूर को पिता सैफ अली खान ने बिगाड़ा - kareena kapoor says saif ali khan spoiled taimur so much
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान दो प्यारे बेटों तैमूर अली खान और जेह के माता-पिता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने खुलासा किया कि सैफ तैमूर को बिगाड़ते रहते हैं और ये बात उन्हें कभी-कभी तंग करने लगती है।

 
करीना ने कहा कि वैसे तो वो काफी ईज़ी-गोइंग पेरेंट हैं, लेकिन सैफ से ज्यादा टफ हैं और अपने बच्चों को डिसिप्लिन वही सिखाती हैं। करीना ने बताया कि सैफ काफी रिलैक्स रहते है इसलिए वह बच्चों के साथ टफ रहती हैं। करीना का मानना है कि बच्चों में अनुशासन होना जरूरी है।
 
करीना ने कहा, मैं बहुत स्ट्रिक्ट नहीं हूं। मुझे लगता है कि मैं काफी रिलैक्स और चिल हूं। मुझे डिसिप्लिन थोडा ज्यादा सिखाना पड़ता है क्योंकि सैफ, तैमूर को बहुत बिगाड़ते हैं और कभी-कभी तो ये बात मुझे तंग करने लगती है। और लॉकडाउन में तो हमारा शेड्यूल ही इधर-उधर हो गया था। तो, सैफ को तैमूर के साथ रात 10 बजे फिल्म देखने का मन करने लगता था और मुझे बीच में आना पड़ता था और मना करना पड़ता था क्योंकि वो सोने का टाइम था।
 
एक्ट्रेस ने कहा, दो बच्चों के साथ अब मामला और ज्यादा मुश्किल हो गया है, लेकिन वो खाने और सोने के टाइम कॉप लेकर बहुत पर्टिकुलर रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का गाना 'मधुबन' विवादों में फंसा, लगा यह आरोप