रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amy Jackson Black Beauty Hot Amy
Written By

उफ्फ! एमी जैक्सन की ब्लैक ब्यूटी

उफ्फ! एमी जैक्सन की ब्लैक ब्यूटी - Amy Jackson Black Beauty Hot Amy
हॉट और क्यूट एक्ट्रेस एमी जैक्सन फिल्मों में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। अगर आप उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर नहीं हैं तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। यह खूबसूरत अदाकारा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और लगातार अपनी हॉट तस्वीरें अपलोड करके अपने फैंस को खुश करती रहती हैं। 
 
हाल ही में एमी ने एक और तस्वीर पोस्ट की है। इसमें एमी ने एक शॉर्ट ब्लैक ड्रैस पहनी है और एक कलरफुल क्युट स्कार्फ अपने बालों पर हेयरबैंड की तरह डाल रखा है। अपने हाथ में एक फुल लिए वे उसे खुशबु का मजा ले रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि टेंडरनेस इस अ वर्च्यु। 
 
फिलहाल एमी फिल्म 2.0 की रिलीज़ के इंतज़ार में हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और रजनीकांत नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
'जुड़वा 2' के लिए वरुण धवन ने ली असली जुड़वाओं से प्रेरणा