मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham Parmanu
Written By

जॉन अब्राहम की 'परमाणु' में लोगों की भीड़

जॉन अब्राहम की 'परमाणु' में लोगों की भीड़ - John Abraham Parmanu
मद्रास कैफे के बाद जॉन अब्राहम के जेए एंटरटेनमेंट अब निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ काम कर रहे हैं, जिसका शीर्षक 'परमाणु' है। फिल्म की कहानी 1998 में भारतीय सेना के पोखरण टेस्ट रेंज में भारत द्वारा आयोजित न्युक्लियर बॉम्ब टेस्ट एक्सप्लोशन पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी जैसे कलाकार एकसाथ काम कर रहे हैं। 
 
पोखरण में फिल्म की शूटिंग के वक्त अक्सर भीड़ जॉन की एक झलक पाने के लिए बारिश होने की बावजुद इकट्ठा होकर उनका इंतजार करती है। ऐसे में जॉन भी समय मिलते ही अपने फैंस से मिलने पहुंच जाते हैं। 
 
फिल्म के बारे में निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि क्रियाज एंटरटेनमेंट को जेए एंटरटेनमेंट के साथ 'परमाणु' के लिए साथ में काम करने पर गर्व है। हम लगातार अच्छे कंटेंट और रोचक विषयों की तलाश में रहते हैं जिन्हें बड़े परदे पर लाया जा सके और परमाणु यही है। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
उफ्फ! एमी जैक्सन की ब्लैक ब्यूटी