रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Judwa 2 Varun Dhawan jacqueline fernandez
Written By

'जुड़वा 2' के लिए वरुण धवन ने ली असली जुड़वाओं से प्रेरणा

'जुड़वा 2' के लिए वरुण धवन ने ली असली जुड़वाओं से प्रेरणा - Judwa 2 Varun Dhawan jacqueline fernandez
साजिद नाडियाडवाला की 'जुड़वा 2' में वरुण धवन के साथ जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म 1997 में आई 'जुड़वा' का रीमेक है। वरुण धवन जो पहली बार डबल भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें वाकई इस रोल को निभाने में मुश्किल आई। लेकिन उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने असली जिंदगी के जुड़वाओं को समझा और प्रेरणा ली। 
 
इस बारे में वरुण ने बताया कि मैंने फिल्म के लिए बहुत रि‍सर्च की। मेरे दो दोस्त हैं अमन और पवन जो कि जुड़वा हैं। इसलिए मैंने यह पता लगाने की कोशिश की, कि जुड़वा होने पर कैसा महसूस होता है। मैंने यह भी पता लगाया कि अगर उनमें से किसी की गर्लफ्रैंड है तो वो उन्हें दूर से पहचान पाती है या नहीं। मुझे पता चला कि कभी-कभी जुड़वा इस बात का फायदा भी उठाते हैं। 
 
वरुण धवन 'जुड़वा 2' में 1997 की फिल्म के टपोरी राजा और सीधे प्रेम के किरदारों को फिर बड़े परदे पर लाने वाले हैं। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरी इस फिल्म को सभी दर्शक वर्ग पसंद करते हैं। फिल्म के रीमेक से भी यही उम्मीदें हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
सेल्फी में दिखाई दी रणवीर-रवीना की बॉन्ड‍िंग