• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Raveena Selfie
Written By

सेल्फी में दिखाई दी रणवीर-रवीना की बॉन्ड‍िंग

सेल्फी में दिखाई दी रणवीर-रवीना की बॉन्ड‍िंग - Ranveer Raveena Selfie
रणवीर सिंह की दिलदारी और चुलबुलेपन के तो बॉलीवुड में सभी दीवाने हैं। यहां तक की 90 के दशक की दिवा भी। जी हां, 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें वे रणवीर के साथ जिम वर्कआउट के साथ-साथ मस्ती कर रही हैं। 
 
सभी जानते हैं कि रणवीर अपनी फिटनेस को लेकर कितने सजग हैं। रवीना भी अपना समय जिम में बिताना पसंद करती हैं, ऐसे ही थोड़ी वे अब तक इतनी फिट और खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में दोनों की जिम में बॉन्डिंग होना आश्चर्य वाली बात नहीं।
 
 रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और को-स्टार्स के साथ सेल्फी डालते रहते हैं। इसलिए जब उन्होंने जिम में रवीना से मुलाकात की, तो उन्होंने इस स्टार के साथ सेल्फी लेना का मौका छोड़ा नहीं। 
 
इस बार रवीना टंडन ने रणवीर सिंह के साथ इस बॉन्डिंग वाली पिक्चर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन लिखा कि #selfieking #mrhotnesshimself #RanveerSingh #gymtime #mastikhor के साथ। रवीना टंडन हाल ही में ओनीर की फिल्म शाब और फिर मातृ में नज़र आई थीं। वही रणवीर सिंह जल्द ही संजय लीला भंसाली की पद्मावती के इंतज़ार में हैं। 
ये भी पढ़ें
धोनी और जूली2 की एक्ट्रेस का था अफेयर!