बादशाहो और शुभ मंगल सावधान का बॉक्स ऑफिस पर सुहाना सफर जारी
सोमवार का दिन किसी भी फिल्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहता है। शानदार वीकेंड के बाद पहला वर्किंग डे 'मंडे टेस्ट' माना जाता है। यदि इसमें फिल्म पास हो जाती है तो संदेश मिलता है कि फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं और इसका बॉक्स ऑफिस पर सफर जारी रहेगा।
बादशाहो और शुभ मंगल सावधान के चौथे दिन (सोमवार) के कलेक्शन को देख कहा जा सकता है कि दोनों फिल्मों ने मंडे टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन कितने दिन तक ये फिल्में अपना सुहाना सफर जारी रख पाती हैं, देखना दिलचस्प होगा।
बादशाहो 50 करोड़ पार हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 12.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 15.60 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये और चौथे दिन 6.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म 50.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
शुभ मंगल सावधान भी मजबूती से जमी हुई है। फिल्म ने पहले दिन 2.71 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.56, तीसरे दिन 6.19 और चौथे दिन 2.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म 16.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।