मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race3, Tubelight
Written By

सलमान खान की रेस 3 और ट्यूबलाइट का कनेक्शन

सलमान खान की रेस 3 और ट्यूबलाइट का कनेक्शन - Salman Khan, Race3, Tubelight
सलमान खान अपनी स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली इमेज को लेकर हमेशा सचेत रहे हैं। उन्होंने हमेशा अच्छे इंसान के रोल निभाने की कोशिश की है। फिल्म में हॉट या चुंबन दृश्य न हो, इस बात का भी ध्यान रखा है। सलमान का मानना है कि उनके करोड़ों प्रशंसकों में कई बच्चे भी हैं, इसलिए वे अपनी फिल्म और अपने रोल को साफ-सुथरा बनाने की कोशिश करते हैं। 
 
हाल ही में सलमान को रेस 3 में लेने की पुष्टि रमेश तौरानी ने की थी। वे सलमान को मनाने की कोशिश महीनों से कर रहे थे और सलमान हाल ही में माने। रेस सीरिज की फिल्मों में सलमान अब सैफ अली की जगह लेंगे। सलमान के आने से फिल्म को और भी भव्य तरीके से बनाया जाएगा। 
 
इस फिल्म में सलमान का किरदार ग्रे होगा। इस तरह का किरदार सलमान ने कभी नहीं निभाया है। अचानक सलमान द्वारा ग्रे कैरेक्टर को निभाने के लिए राजी होना आश्चर्य भी पैदा कर रहा है। 
 
दरअसल 'ट्यूबलाइट' की असफलता से सलमान को करारा झटका लगा है। उन्हें महसूस हुआ है कि अब अलग-अलग और प्रयोगात्मक रोल निभाने का मौका आ गया है। वे दर्शकों को कुछ नया देना चाहते हैं, लिहाजा उन्होंने रेस 3 में ग्रे कैरेक्टर निभाने के लिए हां कह दिया है। 
 
सलमान का यह किरदार स्टाइलिश, स्लिक और कूल होगा। फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी का कहना है कि ऐसा सलमान स्क्रीन पर आज तक नजर नहीं आया जैसा कि रेस 3 में नजर आएगा। 
 
ये भी पढ़ें
बादशाहो और शुभ मंगल सावधान का बॉक्स ऑफिस पर सुहाना सफर जारी