सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amrita rao shares her son veers first photo on social media
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (12:12 IST)

अमृता राव के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, क्यूट स्माइल ने जीता फैंस का दिल

अमृता राव के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, क्यूट स्माइल ने जीता फैंस का दिल - amrita rao shares her son veers first photo on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल का नन्हा बेटा 4 महीने का हो गया है। इनके बेटे को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब दोनों ने अपने बेटे की पहली फोटो शेयर की है। अमृता के बेटी की ये पहली तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है।

 
अमृता और अनमोल ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। इस तस्वीर में नन्हें वीर मुस्कुराते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं, तो अमृता और अनमोल भी प्यार से अपने लाडले को निहारते हुए मुस्कुरा रहे हैं।


तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारी दुनिया, हमारी खुशी। वीर।' कपल ने बेटे का नाम वीर क्यों रखा इसके बारे में बताते हुए अमृता ने कहा था, अनमोल और मैं काफी देशभक्त हैं। वीर नाम उनकी पहली पसंद था, और मुझे यह बहुत अच्छा लगा था।
अमृता ने करीब 7 साल तक डेट करने के बाद 15 मई, 2016 को अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल के साथ गुपचुप शादी रचा ली थी। शादी करने के बाद अनमोल ने अपनी और अमृता की तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था हमने शादी कर ली अब आपके आर्शिवाद की जरूरत है। 
 
बता दें कि अमृता का फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन जितना है उसमें कई अच्छी फिल्में उन्होंने इंडस्ट्री को दी। अमृता ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 15 हिट फिल्मे दी। अमृता की फिल्मों की वजह से उनकी इमेज एकदम भोली भाली लड़की वाली बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
होली पर पानी का ज्ञान : Holi का चटपटा चुटकुला