रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rhea chakraborty is really a part of chehre film producer opens up
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (11:01 IST)

क्या 'चेहरे' से रिया चक्रवर्ती की हो गई छुट्टी? प्रोड्यूसर ने कही यह बात

क्या 'चेहरे' से रिया चक्रवर्ती की हो गई छुट्टी? प्रोड्यूसर ने कही यह बात - rhea chakraborty is really a part of chehre film producer opens up
जब फिल्म 'चेहरे' की घोषणा हुई थी तब इसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अहम भूमिका में थीं। हालांकि फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक ना तो इसमें उनके किरदार का खुलासा हुआ है और ना ही उनका कोई लुक सामने आया है। फिल्म के पोस्टर और टीजर से रिया चक्रवर्ती गायब हैं।

 
इसके बाद से चर्चा है कि फिल्म से रिया की छुट्टी हो गई है। निर्माता आनंद पंडित ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आनंद पंडित से फिल्म में रिया की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, हमने फैसला किया है कि अभी हम रिया के बारे में कोई बात नहीं करेंगे, इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा।
 
प्रोड्यूसर ने कहा, हम इस सवाल का जवाब सही समय आने पर देंगे। अभी मैं इस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। अब रिया फिल्म में हैं या नहीं, यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।
 
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले फिल्म 'चेहरे' में रिया के किरदार और नाम को लेकर खूब चर्चा थी। 2019 में रिया ने खुद ही इस फिल्म में अपना लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक टीजर और कई पोस्टर रिलीज हुए, जिनमें रिया का चेहरा और नाम दोनों गायब हैं।
 
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। इसमें इमरान हाशमी पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनके अलावा अनु कपूर और क्रिस्टल डिसूजा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 
 
बता दें कि रिया एक समय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने अपने इस रिश्ते को स्वीकारा भी था। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस की चपेट में आए सतीश कौशिक, खुद को किया होम क्वारंटाइन