गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchans grand daughter aaradhya bachchan recited hindi poetry video goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (15:10 IST)

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सुनाई हिन्दी कविता, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सुनाई हिन्दी कविता, फैंस कर रहे जमकर तारीफ | amitabh bachchans grand daughter aaradhya bachchan recited hindi poetry video goes viral
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड की फेवरेट स्टारकिड्स में से एक है। सोशल मीडिया पर आराध्या के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल होते रहते हैं। अमिताभ बच्चन की पोती की क्यूटनेस फैंस का दिल जीत लेती है।

 
इन दिनों आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आराध्या हिन्दी में कविता सुनाती नजर आ रही है। इस वीडियो में आराध्या स्कूल की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं। वह स्कूल के प्रोग्राम में पहले हिन्दी कविता की कुछ प‍ंक्तियां सुनाती हैं। 
 
इसके बाद आराध्या बताती हैं कि अगर कोई शख्स कोई भाषा सीखना चाहता है, तो उसे कविताओं के जरिए इसे सीखना चाहिए। आखिर में आराध्या कहती हैं कि, उनकी क्लास कविताएं सुनाएगी, जो हिन्दी भाषा के लिए उनके प्यार को दर्शाएगी।
 
आराध्या का यह वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हर कोई आराध्या की शुद्ध हिन्दी की जमकर तारीफ कर रहा है। कई फैंस का कहना है कि आराध्या अपनी मां की तरह 'ब्यूटी‍ विद ब्रेन' हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उसके खून में है। ऐश और अमिताभ बच्चन का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति और हिन्दी में प्रवाह और उनके दादा-दादी से मूल्य। वह बड़ी होकर एक बेहतरीन इंसान बनने जा रही हैं।'
 
बता दें कि आराध्या बच्चन के परदादा हरिवंश राय बच्चन एक महान कवि थे। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पोस्ट में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं साझा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन की भी हिन्दी भाषा पर अच्छी पकड़ है। वह अपने शब्दों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'डांस दीवाने जूनियर' को जज करेंगी नोरा फतेही!