गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan film dasvi will release on 7 april on ott platform
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (13:21 IST)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' फिल्म का टीजर आया सामने

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' फिल्म का टीजर आया सामने | abhishek bachchan film dasvi will release on 7 april on ott platform
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवीं' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन राम चौधरी नाम के दबंग और प्रभावशाली नेता का किरदार निभा रहे है।

 
अब इस फिल्म का टीजर सामने आया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। 
 
इस फिल्म के टीजर में अभिषेक बच्चन का दबंग अवतार नजर आ रहा हैं। टीजर में अभिषेक कहते हैं, 'ओ अपराधियों ज्यादा शोर ना करियो अब से, मैं दसवीं की तैयारी कर रहा हूं। जेल से दसवीं करना इज म्हारा राइट टू एजुकेशन।'
 
फिल्म में किसी मामले में अभिषेक का किरदार जेल जाने के बाद से वहां से दसवीं कक्षा की पढ़ाई करता है। उसके बाद लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करता है। फिल्म में यामी गौतम जेलर के रोल में नजर आएंगी। वहीं निम्रत कौर फिल्म में अभिषेक की पत्नी के किरदार में दिखेंगी।
 
फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा है। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिी है जो इससे पहले पिंक और बाटला हाउस जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'