• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan breaks silence on his divorce with kiran rao
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (11:32 IST)

आमिर खान ने बताई किरण राव से तलाक की वजह, बताया क्यों टूटा 15 साल पुराना रिश्ता

आमिर खान ने बताई किरण राव से तलाक की वजह, बताया क्यों टूटा 15 साल पुराना रिश्ता - aamir khan breaks silence on his divorce with kiran rao
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर खान अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आमिर खान ने बीते दिनों अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से शादी के 15 साल बाद तलाक का ऐलान कर दिया था। 

 
आमिर खान के तलाक के बाद उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी। हालांकि आमिर खान ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी। अब आमिर खान ने उनके और किरण राव के रिश्ते पर खुलकर बात की है। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने तलाक और बच्चों के बारे में बात की।
 
आमिर ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही परिवार से ज्यादा अपने करियर पर फोकस किया है। मैं अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाया। पर अब मैं अपने पेरेंट्स, भाई-बहनों, पहली वाइफ रीना, किरण, रीना के पेरेंट्स, किरण के पेरेंट्स और बच्चों के साथ एक नई शुरूआत करूंगा।
 
जब आमिर से किरण राव को तलाक देने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, वो मुझसे कहती थीं कि, एक फैमिली के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते हैं, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं। मैं एक अलग तरह का इंसान हूं। फिर उन्होंने बड़े प्यार से कहा था कि, मैं यह नहीं चाहती कि तुम बदलो, क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। 
 
आमिर ने बताया कि किरण ने उनसे कहा कि मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है। इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि, वह कभी बदले। लेकिन 7 साल पहले किरण द्वारा कही गईं बातों पर आज मैं सोचता हूं तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद के अंदर काफी बदलाव देखा है।
 

उन्होंने कहा, किरण और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है और मैं समझता हूं कि, लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, आमतौर पर, हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं, उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।
 
जब आमिर से पूछा गया कि, क्या किरण के साथ उनका तलाक किसी नए रिश्ते में होने के कारण है। इस पर एक्टर ने कहा, तब भी कोई नहीं था, और अब भी कोई नहीं है।
 
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। आमिर और किरण की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी। आमिर शादीशुदा थे लेकिन उनका दिल किरण पर आ गया था। आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को साल 2002 में तलाक दिया था। 
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : कभी तब्बू की साड़ियां प्रेस करते थे रोहित शेट्टी, आज इतने करोड़ के हैं मालिक