गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jubin nautiyal broke his silence on rumored girlfriend nikita dutta
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (17:33 IST)

क्या 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस निकिता दत्ता को डेट कर रहे जुबिन नौटियाल? सिंगर ने कही यह बात

क्या 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस निकिता दत्ता को डेट कर रहे जुबिन नौटियाल? सिंगर ने कही यह बात - jubin nautiyal broke his silence on rumored girlfriend nikita dutta
बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जुबिन का नाम इन दिनों कबीर सिंह की एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ जुड़ रहा है। खबरें तो यह भी आ रही है कि जुबिन और निकिता जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।

 
हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया। लेकिन अब हाल ही में जुबिन ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। निकिता संग अपने रिश्ते को लेकर जुबिन ने एक इंटरव्यू के दौरान बात की है।
 
जुबिन नौटियाल ने कहा, 'हम इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। मैं निकिता को तब से जानता हूं जब वो टीवी शो 'एक दूजे के वास्ते' में काम कर रही थी। मैंने उस शो का एक गाना गाया था और फिर हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान गए।
 
जुबिन ने कहा, निकिता और मैं जुहू के एक कैफे में घूम रहे थे। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा कि हम डेटिंग कर रहे हैं या नहीं, क्योंकि एक चीज दूसरी तरफ ले जाती है और हम लोग गॉसिप का विषय नहीं बनना चाहते हैं।
 
बता दें कि दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तब वायरल हुई जब निकिता ने जुबिन की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'मैंने अपनी आत्मा को थोड़ा सा पहाड़ों में छोड़ दिया।'
 
‍निकिता की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जुबिन ने लिखा था, 'क्या आप यहां भी अपना दिल भूल जाती हैं।' निकिता दत्ता और जुबिन नौटियाल को कई मौके पर साथ देखा गया है। खबरों की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात कबीर सिंह के सेट पर ही हुई जिसमें निकिता एक्टिंग कर रही थीं तो वहीं जुबिन ने फिल्म का हिट सॉन्ग 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गाया था।
 
ये भी पढ़ें
मजेदार है जोक : बच्चे ने मच्छर खा लिया