टेलीविजन के बहुचर्चित रिएलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 11वें सीजन के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के होस्ट और एक्टर अमिताभ बच्चन ने केबीसी सेट की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने केबीसी के फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है।
T 3247 - It has begun .. another KBC .. 19 years since it started .. 11 seasons .. and the love of all the viewers ..pic.twitter.com/KEApOuv07T
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2019
अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'फिर शुरू हो गया... एक और केबीसी, इसे शुरू हुए 19 साल हो गए, 11 सीजन्स और सभी दर्शकों का प्यार।'
शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था। टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्विज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है। केबीसी ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है। अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं। केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी।