गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after badla shahrukh khan to adapt spanish web series money heist rights
Written By

बदला के बाद इस स्पेनिश थ्रिलर वेब सीरीज पर फिल्म बनाएंगे शाहरुख खान!

बदला के बाद इस स्पेनिश थ्रिलर वेब सीरीज पर फिल्म बनाएंगे शाहरुख खान! - after badla shahrukh khan to adapt spanish web series money heist rights
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद काफी निराख हुए थे और उन्होंने फिल्मी दुनिया से कुछ समय का ब्रेक लेने का फैसला किया, हालांकि अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है।


अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' को बनाने के बाद अब शाहरुख एक और स्पेनिश थ्रिलर को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि  शाहरुख खान की प्रोडक्शन कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स पर आने वाले स्पेनिश शो मनी हाईस्ट के राइट्स को खरीद लिया है। फिलहाल इस शो का तीसरा सीजन चल रहा है।
 
बताया जा रहा है कि शाहरुख को उनके एक पार्टनर की वजह से मनी हाईस्ट वेब सीरीज के बारे में पता चला था। उन्हें ये शो पसंद है और वो सोच रहे हैं कि इसे एक हिन्दी फीचर फिल्म के तौर पर बनाया जा सकता है। अभी यह बात साफ नहीं है कि शाहरुख इसमें बतौर अभिनेता काम करेंगे या नहीं। इस समय वह इसको सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
राइटर्स की एक टीम को इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए चुन लिया गया है। वेब सीरीज मनी हाईस्ट एक रहस्यमयी आदमी के बारे में है, जो अपने आप को 'द प्रोफेसर' बुलाता है। वो इतिहास की सबसे बड़ी बैंक चोरी के लिए 8 मुजरिमों को ट्रेंड करता है।
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 की शूटिंग शुरू, अमिताभ बच्चन ने शेयर की सेट से तस्वीरें