गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput and shraddha kapoor chhichhore official trailer released
Written By

कॉलेज के दोस्तों की मस्ती से भरा फिल्म 'छिछोरे' का ट्रेलर रिलीज

कॉलेज के दोस्तों की मस्ती से भरा फिल्म 'छिछोरे' का ट्रेलर रिलीज - sushant singh rajput and shraddha kapoor chhichhore official trailer released
लंबे इंतजार के बाद फ्रेंडशिप डे पर फिल्म 'छिछोरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म कॉलेज की दोस्ती पर बेस्ड है। ट्रेलर का हर सीन आपको हंसाता है।


इस ट्रेलर में आपको दो कहानियां दिखेंगी। एक जवानी की और एक बुढ़ापे की। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में हैं। साथ ही इसमें वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन और तुषार पांडे भी देखेंगे जिनकी कॉमेडी देखने योग्य है। 
 
ट्रेलर में ऐसे सात दोस्तों की कहानी को दर्शाया गया है जोकि एक- दूसरे पर जान तो छिड़काते हैं, लेकिन कॉलेज खत्म जाने के बाद उनका रीयूनियन बेहद ही अलग तरीके से होता है, जिसकी उम्मीद उनमे से किसी को भी नहीं होती। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर माया और सुशांत सिंह राजपूत एनी नाम का किरदार निभा रहे हैं।

नितेश तिवारी फिल्म 'दंगल' रिलीज होने के तीन साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियावाला ने संभाला है। साथ ही अगर स्टार कास्ट की बात करें तो वह काफी मजबूत है।
 
ट्रेलर देखकर आपको अच्छा लगेगा और फिल्म रिलीज होने का आप बेसब्री से इंतजार भी करेंगे। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। दिलचस्प यह है कि श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो भी 30 अगस्त को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
बदला के बाद इस स्पेनिश थ्रिलर वेब सीरीज पर फिल्म बनाएंगे शाहरुख खान!