मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan rolls royce driven by salman khan seized by police
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (15:17 IST)

अमिताभ बच्चन की रोल्स रॉयस चला रहा था सलमान खान, पुलिस ने की जब्त

अमिताभ बच्चन की रोल्स रॉयस चला रहा था सलमान खान, पुलिस ने की जब्त - amitabh bachchan rolls royce driven by salman khan seized by police
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड रोल्स रॉयस फैंटम कार को कर्नाटक परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि इस कार को सलमान खान का शख्स चला रहा था।

 
खबरों के अनुसार बेंगलरू पुलिस ने जब करोड़ों रुपए की कीमत वाली रॉल्स रॉयस कार को रोका तो पता चला कि ये कार अमिताभ बच्चन के नाम पर है। पहले पुलिस को लगा कि ये फर्जी है लेकिन जांच में पता चला कि ये कार वाकई अमिताभ बच्चन ने ही खरीदी थी। 
 
अमिताभ बच्चन को यह कार साल 2007 में फिल्म 'एकलव्य' की सफलता के बाद निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी। अमिताभ ने यह कार साल 2019 में उमराह डेवलपर्स के मालिक बाबू को 6 करोड़ रुपए में बेच दी थी। बाबू ने कार अपने नाम कराने के लिए आवेदन भी दिया था लेकिन किसी कारण से नाम ट्रांसफर नहीं हो पाया। 
 
खबरों के अनुसार जब अमिताभ के नाम से रजिस्ट्रेशन वाली रॉल्स रॉयस को पकड़ा गया, तब बाबू की बेटी उसमें सफर कर रही थी। कार को सलमान खान नाम का शख्स चला रहा था। पूरे दस्तावेज नहीं होने के चलते कार को जब्त कर लिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
'ए थर्सडे' में प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी नेहा धूपिया, फर्स्ट लुक आया सामने