मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon looks gorgeous as a bride in designer manish malhotras collection photos viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (13:27 IST)

दुल्हन बन कृति सेनन ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, ब्राइडल फोटोशूट वायरल

दुल्हन बन कृति सेनन ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, ब्राइडल फोटोशूट वायरल - kriti sanon looks gorgeous as a bride in designer manish malhotras collection photos viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों फिल्म 'मिमी' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चर्चा बटोर रही हैं। इसी बीच कृति सेनन ने अपने ब्राइडल लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 
 
कृति सेनन ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'नूरानियत' कलेक्शन के रेड लहंगे में खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। कृति सेनन दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
इन तस्वीरों में कृति सेनन लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जिसमें सुनहरे धागों से बेहतरीन कढ़ाई की गई हैं। इस लुक के साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज भी पहना है। 
 
कृति के माथे पर कुम-कुम से सजी बिंदियां, मांग में टीका और हाथ में कलीरें उनके ब्राइडल लुक को रॉयल टच दे रहे हैं। इसके साथ ही आईलाइनर, काजल के साथ कृति ने लुक को पूरा किया। 
 
कृति ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन हाल ही में फिल्म मिमी में नजर आई हैं। वह जल्द ही हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, भेड़िया और आदिपुरुष में दिखेंगी। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत' में भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
जल्द मां बनने वाली हैं नुसरत जहां, अस्पताल में भर्ती