कोरोनावायरस की चपेट में आए निर्देशक रूमी जाफरी, फिल्म 'चेहरे' का नहीं करेंगे प्रमोशन
देश में भले ही कोरोनावायरस की रफ्तार कम हो गई हो लेकिन इसका प्रकोप अभी भी बना हुआ है। कई सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब फिल्म 'चेहरे' के निर्देशक रूमी जाफरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
फिल्म 'चेहरे' जल्द ही रिलीज होने वाली है मगर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब रूमी जाफरी पूरी तरह फिल्म के प्रमोशन से दूर हैं।
खबरों के अनुसार कोरोना पॉजिटव होने के बाद रूमी जाफरी ने कहा, अगस्त के पहले हफ्ते में मैं अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था। भगवान का शुक्र है कि मैं कोरोनावायरस के संपर्क में 15 अगस्त को आया और जो लोग भी शादी में शामिल हुए, वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए।
उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि मेरी फिल्म के सारे काम पूरे हो चुके हैं। अब मुझे इसमें कुछ नहीं करना है। फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जानी थी लेकिन अब उसके लिए भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
रूमी जाफरी इस समय होम क्वारंटीन है। वह इस हफ्ते दोबारा अपना टेस्ट कराएंगे। उन्होंने कहा, अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो वह मुंबई वापस आएंगे वरना फिल्म हैदराबाद में ही देखेंगे।