• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nusrat jahan admitted in hospital may deliver her first child anytime soon
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (13:43 IST)

जल्द मां बनने वाली हैं नुसरत जहां, अस्पताल में भर्ती

Nusrat Jahan
बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और राजनेता नुसरत जहां बीते‍ दिनों इसलिए चर्चा में थीं कि उन्होंने निखिल जैन से अपनी शादी को गैरकानूनी और अवैध बताते हुए उनसे अलग होने की बात कही थी। नुसरत और निखिल ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 
 
बीते दिनों नुसरत जहां ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अब नुसरत जहां जल्द ही मां बनने वाली हैं। खबरों के अनुसार नुसरत जहां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 26 अगस्त को वह अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
 
खबरों के अनुसार नुसरत जहां की डिलिवरी डेट अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले हफ्ते की है। एक्ट्रेस कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं। नुसरत के फैंस गुडन्यूज सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि नुसरत जहां के पति निखिल कह चुके हैं ‍कि यह मेरा बच्चा नहीं है। नुसरत की इन दिनों एक बीजेपी लीडर से नजदीकियां सुर्खियों में है जिसके साथ वे छुट्टी मनाने के लिए भी महीनों पहले गई थीं।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान को मिला इनाम