शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f has been prepping up for her upcoming projects
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (14:48 IST)

जल्द ही इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं अलाया एफ

जल्द ही इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं अलाया एफ - alaya f has been prepping up for her upcoming projects
सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म, 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अलाया एफ के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अलाया एफ पहली ही फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। 
 
अलाया एफ के पास इस समय तीन दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं। अलाया वर्तमान में कार्तिक आर्यन के साथ एकता कपूर की 'फ्रेडी' की शूटिंग कर रही हैं, वह बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित 'यू टर्न' नामक एक और दिलचस्प फिल्म में भी दिखाई देंगी, जिसके बाद अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक फिल्म में नज़र आएंगी। 
 
हाथ में कई परियोजनाओं के साथ, अलाया पिछले कुछ महीनों से काफी व्यस्त हैं, अपनी काम प्रतिबद्धताओं का पालन कर रही है और चौबीसों घंटे शूटिंग कर रही हैं। 
 
एक सूत्र ने बताया, चंडीगढ़ में लगभग 45 दिनों तक 'यू टर्न' का एक व्यापक शूट शेड्यूल पूरा करने के बाद, अलाया हाल ही में मुंबई वापस आई हैं और सीधे 'फ्रेडी' की शूटिंग शुरू कर दी है। इन दो परियोजनाओं के अलावा, युवा अभिनेत्री अनुराग बसु की अगली फिल्म पर भी काम कर रही है, जिसका जानकारी को गोपनीय रखा गया है।
 
जबकि अलाया एक साथ इन सभी परियोजनाओं पर काम कर रही हैं, वह किसी तरह ब्रांड कैंपेन की शूटिंग के लिए भी अपने व्यस्त शेड्यूल को मैनेज कर रही है, जिसके लिए उन्होंने कमिटमेंट किया है। लेकिन एक प्रोफेशनल होने के नाते, अलाया अपनी प्रतिबद्धताओं पर टिके रहने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान का सिनेमा: तालिबानी कट्टरपंथी मुस्लिम विचारों के खिलाफ सिनेमाई प्रतिरोध