गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan remembers one of his film that never got made
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2020 (16:02 IST)

अपनी उस फिल्म को याद कर दुखी हुए अमिताभ बच्चन जो कभी बनी ही नहीं

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। अमिताभ बच्चन की कई फिल्में सुपरहिट रही है। वहीं उनकी कई फिल्में ऐसी भी है जो शायद बनती तो सुपरहिट हो जाती, लेकिन यह बनने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई। अमिताभ बच्‍चन को अपनी ऐसी ही एक फिल्‍म की याद आई है।

 
अमिताभ बच्‍चन ने अपनी ऐसी ही एक‍ फिल्‍म की तस्‍वीर शेयर की है, जो कभी नहीं बनी। अमिताभ ने जो तस्‍वीर शेयर की है, उसमें उनका एंग्री यंग मैन वाला अंदाज दिख रहा है। ग्रे कलर की जैकेट, काले रंग की जींस पहने नजर आ रहे हैं। उनकी कमर पर पिस्‍तौल लटक रही है।
 
तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, एक फिल्म जो कभी नहीं बनी। फोटोशूट हो गया, टाइटल भी मिल गया, स्टाइल भी दिखा दिया लेकिन फिल्म नहीं बनी। दुखद है।'
 
इस पोस्ट पर फैंस अमिताभ बच्चन को सांत्वना दे रहे हैं। हालांकि फिल्म का क्या नाम था और फिल्म कौन डायरेक्ट कर रहा था? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन जल्दह ही ब्रह्मास्‍त्र, झुंड, चेहरे और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल वे अपने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन में बिजी हैं।
 
ये भी पढ़ें
'बिच्छू का खेल' उपन्यास के लेखक अमित खान इस खास वजह से हैं बेहद खुश