शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alok nath denies rape accusation by vinita nanda
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (15:32 IST)

#Metoo: अपने ऊपर लगे आरोप पर आलोकनाथ ने कहा रेप किसी और ने किया होगा

Metoo
संस्कारी बाबूजी अलोकनाथ ने लेखिका और डायरेक्टर विनता नंदा द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप पर अपना पक्ष रखा है। एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में आलोक नाथ ने अपने पर लगे आरोप का खंडन किया। उन्होंने कहा कि वो इस मामले को तूल नहीं देना चाहते।
 
 
टीवी धारावाहिक निर्माता विनता नंदा ने सोमवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था। विनिता ने लिखा कि आलोक ने उन्हें जबरन शराब पिलाई और उनका बलात्कार करने के साथ साथ उन्हें पीटा भी।
 
आलोक नाथ ने विनिता के इस दावे पर कहा कि 'कुछ तो लोग कहेंगे। न तो मैं इससे इनकार कर रहा हूं और न ही मैं इसे मानने को तैयार हूं। रेप हुआ होगा, लेकिन यह किसी और ने किया होगा। मैं इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि अब यह बाहर आ ही गया तो काफी खींचा भी जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि ये समय ऐसा है जब महिलाएं जो कहेंगी उसे सही मान लिया जाएगा। ऐसे में अपने लिए इस मामले को लंबा नहीं खींचना चाहता। किसी समय पर वो एक अच्छी दोस्त हुआ करती थी लेकिन आज जिस तरह से उसने अपनी पोस्ट लिखी है, ऐसा लगता है कि मैं ही उसकी सारी समस्याओं की जड़ हूं।
ये भी पढ़ें
जोक : नवरात्रि पर पत्नी ने रखा ऐसा व्रत