शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra was confident from the beginning on pahuna
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (14:38 IST)

पहुना फिल्म पर शुरू से ही भरोसा था: प्रियंका चोपड़ा

पहुना फिल्म पर शुरू से ही भरोसा था: प्रियंका चोपड़ा - priyanka chopra was confident from the beginning on pahuna
न्यूयॉर्क। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि बतौर निर्माता उनकी पहली सिक्किमी फिल्म ‘पहुना’ पर उन्हें शुरुआत से ही भरोसा था।


पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले बनी फिल्म ‘पहुना’ को जर्मनी के श्लिंगेल अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ज्यूरी चॉइस) और अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में प्रोफेशनल ज्यूरी द्वारा विशेष उल्लेख पुरस्कार दिए गए।
 
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘पहुना’ एक ऐसी फिल्म, जिस पर मुझे शुरू से ही भरोसा था। विश्व भर में इसे मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हूं। हमारी फिल्म के लिए आगे खजाने में क्या-क्या है यह देखने का इंतजार नहीं हो रहा। सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ज्यूरी चॉइस) और श्लिंगेल फिल्म महोत्सव में विशेष उल्लेख के लिए पर्पल पेबल पिक्चर्स टीम को बधाई।
 
निर्देशक पाखी ए टायरवाला ने फिल्म में दृढ़ विश्वास दिखाने के लिए प्रियंका चोपड़ा का धन्यवाद किया। पहुना तीन नेपाली बच्चों की कहानी है जो अपने माता-पिता से बिछड़ जाते हैं और नेपाल में माओवादी आंदोलन से किसी तरह बच कर सिक्किम पहुंचते हैं।

पिछले साल टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (टीआईएफएफ) में पहुना का विश्व स्तर पर प्रीमियर किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#Metoo: अपने ऊपर लगे आरोप पर आलोकनाथ ने कहा रेप किसी और ने किया होगा