रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chhichorey poster out of shraddha kapoor and sushant singh rajput
Written By

आ गए ‘छिछोरे’, जारी हुआ मजेदार पोस्टर

आ गए ‘छिछोरे’, जारी हुआ मजेदार पोस्टर - chhichorey poster out of shraddha kapoor and sushant singh rajput
एक के बाद एक लगातार फिल्में करने के बाद श्रद्धा कपूर एक और मस्तीभरी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ क्यूट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। 
 
फिल्म काफी रोमांचक और मस्तीभरी होने वाली है जिसका नाम है 'छिछोरे'। पहली बार श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी नज़र आने वाली है और पोस्टर देख इनके रोल भी मज़ेदार लग रहे हैं। 
 
जी हां, सुशांत और श्रद्धा की फिल्म 'छिछोरे' का पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमें फिल्म की सारी कास्ट शामिल है। मेकर्स ने इसे अनोखा बनाने के लिए इसमें फिल्म की कास्ट को उम्र के दो पड़ावों में दर्शाया है। 
 
फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के साथ फुकरे एक्टर वरुण शर्मा भी हैं। इनके अलावा प्रतीक बब्बर भी फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। हीरोइन के तौर पर श्रद्धा का एक तरफा राज दिखाई दे रहा है। 
 
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म 'छिछोरे' का पोस्टर जारी हुआ जिसमें सभी के दो अलग लुक नज़र आ रहे हैं। फोटो खिचवाते हुए सभी खड़े हैं और बूढ़े होने के बाद भी उसी तरह से सभी खड़े हुए हैं। 
 
सुशांत और श्रद्धा का यह लुक कभी नहीं देखा गया होगा। साथ ही पोस्टर में वरुण दोनों ही उम्र में श्रद्धा को देखते हुए नज़र आ रहे हैं। कहानी में ज़ोरदार ट्विस्ट हैं यह पोस्टर देखकर समझ आ रहा है। 
 
दंगल और भूतनाथ रिटर्न्स के डायरेक्टर नितेश तिवारी एक बार फिर बड़े परदे से सभी को दीवाना बनाने आ रहे हैं। फिल्म की कहानी कैसी है इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता। लेकिन यह काफी मज़ेदार और यूथफुल लग रही है। 
 
लव स्टोरी के साथ कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। रॉम-कॉम की लिस्ट में यह फिल्म जल्द ही शामिल होने वाली है। पोस्टर पर एक टैग लाइन भी लिखी है 'कुत्ते की दूम टेढ़ी की टेढ़ी'। दो पीढ़ी की इस फिल्म में कहानी, पोस्टर सभी टीज़र और ट्रेलर के इंतज़ार के लिए बेसब्री बढ़ा रहे हैं।