सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. New release date for sunny deol Bhaiji Superhit
Written By

एक बार फिर आगे बढ़ी सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट', नई रिलीज डेट हुई तय

एक बार फिर आगे बढ़ी सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट', नई रिलीज डेट हुई तय | New release date for sunny deol Bhaiji Superhit
पिछले सात सालों से अटकी हुई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' एक बार फिर आगे बढ़ गई है। इस बार उम्मीद थी कि फिल्म 19 अक्टोबर को सनी के बर्थडे पर रिलीज हो जाएगी, लेकिन इसे एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म अब 26 अक्टोबर को रिलीज होगी।


नीरज पाठक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2011 में बनना शुरू हुई थी। विभिन्न कारणों से फिल्म की शूटिंग रूक-रूक कर होती रही। अब खबर आई कि फिल्म को फिर एक सप्ताह आगे खिसका दिया है। 
 
बार-बार फिल्म के आगे बढ़ने से दर्शकों की रूचि फिल्म में लगभग खत्म हो गई है। वैसे भी सनी की फिल्में इस समय कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं और ऐसे में फिल्म का फिर आगे बढ़ना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

19 अक्टोबर को 'बधाई हो' और 'नमस्ते इंग्लैंड' रिलीज हो रही हैं। संभव है कि इसी कारण 'भैयाजी सुपरहिट' को आगे बढ़ा दिया गया हो। इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपदे लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
आ गए ‘छिछोरे’, जारी हुआ मजेदार पोस्टर