मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Dilip Kumar
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (23:31 IST)

निमोनिया के कारण ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की हालत स्थिर

Actors Dilip Kumar
मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है। निमोनिया के कारण उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा, उनकी हालत अब स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है।


सायरा बानो से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई। दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सूचना साझा की थी।

ट्वीट के मुताबिक, आपको सूचित करना चाहता हूं कि दिलीप कुमार कल रात अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बार-बार हो रहे निमोनिया को लेकर उनका इलाज चल रहा है। दुआ कर रहे हैं, ट्विटर पर आपको ताजा सूचना देता रहूंगा। पिछले महीने भी दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें
क्या हिंदुस्तान में 'बिहारी' होना इतना बड़ा गुनाह है?