शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra and sonali bendre met rishi kapoor
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (12:31 IST)

प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेन्द्रे पहुंचे बीमार ऋषि कपूर से मिलने, देखिए तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेन्द्रे पहुंचे बीमार ऋषि कपूर से मिलने, देखिए तस्वीर - priyanka chopra and sonali bendre met rishi kapoor
न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे ऋषि कपूर से अनुपम खेर के बाद प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेन्द्रे मिलने पहूंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
 
 
प्रियंका ने ऋषि और नीतू कपूर संग इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर ही और साथ ही लिखा, आप दोनों को देखकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा हंसते रहें और खुश रहें।
 
वही एक तस्वीर नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें ऋषि-नीतू कपूर, सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल और सृष्टि बहल नजर आ रहे हैं। सोनाली भी इस समय न्यूयॉर्क में मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज करा रही हैं। 
 
इससे पहले ऋषि कपूर ने अनुपम खेर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था- खेर फ्री या केयर फ्री। दोपहर में मैडिसन एवेन्यू पर कलीग और पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ।
ये भी पढ़ें
भारत के सेट से सामने आया सलमान खान का कूल लुक