भारत के सेट से सामने आया सलमान खान का कूल लुक
सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 को लेकर चर्चा में हैं। टीवी के साथ-साथ सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग भी अबु धाबी में कर रहे हैं।
हाल ही में भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सलमान खान अपने निर्देशक अली अब्बास जफ़र और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आ रहे है। तस्वीर में तीनों किसी बात पर डिस्कस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में मशीने, वर्कर और विंटेज कार दिख रही है।
तस्वीर में सलमान ब्लैक कलर की बनियान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी उम्र भी कम लग रही है। सलमान इस फिल्म में 18 साल से लेकर 65 साल तक के अवतार में नजर आने वाले हैं।
इससे पहले भारत के सेट से वरुण धवन और अतुल अग्निहोत्री की तस्वीर सामने आई थी। जिसमें वरुण भी सलमान की तरह ब्लैक बनियान में दिखे थे। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का यह सीन सलमान और वरुण धवन के साथ शूट होने वाला है।
भारत कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ और वरुण धवन भी नजर आएंगे।