• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan cool look picture out from the sets of upcoming movie bharat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (12:58 IST)

भारत के सेट से सामने आया सलमान खान का कूल लुक

भारत के सेट से सामने आया सलमान खान का कूल लुक - salman khan cool look picture out from the sets of upcoming movie bharat
सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 को लेकर चर्चा में हैं। टीवी के साथ-साथ सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग  भी अबु धाबी में कर रहे हैं।
 
 
हाल ही में भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सलमान खान अपने निर्देशक अली अब्बास जफ़र और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आ रहे है। तस्वीर में तीनों किसी बात पर डिस्कस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में मशीने, वर्कर और विंटेज कार दिख रही है।
 
तस्वीर में सलमान ब्लैक कलर की बनियान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी उम्र भी कम लग रही है। सलमान इस फिल्म में 18 साल से लेकर  65 साल तक के अवतार में नजर आने वाले हैं।
 
इससे पहले भारत के सेट से वरुण धवन और अतुल अग्निहोत्री की तस्वीर सामने आई थी। जिसमें वरुण भी सलमान की तरह ब्लैक बनियान में दिखे  थे। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का यह सीन सलमान और वरुण धवन के साथ शूट होने वाला है।
 
भारत कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ और वरुण धवन भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
#MeToo : 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल पर फूटा रितिक रोशन का गुस्सा